Brahmkumaron ke Kale Karnamen
Black Exploits of Brahmakumars
Brahmkumaron ke Kale Karnamen बलात्कार व जबरन गर्भपात । अक्सर ‘ब्रह्माकुमारी ध्यान योग केन्द्र’ व्यभिचार एवं अय्याशी का अड्डा है । निम्न घटनाओं से इस हम समझेगें ।
छतरपुर, जिला भोपाल (म.प्र.) की एक 26 वर्षीय दलित महिला ने ब्रह्माकुमारीयों का अड्डा सिंगरौली और भोपाल में ब्रह्माकुमारों द्वारा बलात्कार करने तथा गर्भ ठहर जाने पर जबरन गर्भपात करा देने का आरोप लगाया । महिला ने बताया 17 साल की उम्र में तलाक होने के बाद 2001 में वह शांति पाने के लिए छतरपुर स्थित ब्रह्माकुमारी अड्डे में आयी जहां से उसे भोपाल भेज दिया गया । एस.पी. को लिखित शिकायती आवेदन में महिला ने कहा कि सिंगरौली और भोपाल के ब्रह्माकुमारीयों के अलग-अलग अड्डो में युवकों द्वारा बलात्कार किया गया । (देशबन्धु, 15 दिसम्बर 2013)
Related Artical
सेक्स व व्यभिचार का अड्डा बना ब्रह्माकुमारी ध्यान-योग केन्द्र
पुलिस के मुताबिक ‘ब्रह्माकुमारी ध्यान योग केन्द्र’ ट्राँस यमुना कॉलोनी आगरा, व्यभिचार एवं अय्याशी का अड्डा है न कि ध्यान केंद्र । केन्द्र पर रहने वाले हरि भाई से सेविका भारती के अवैध संबंध ऐसे थे पूरा केंद्र ही व्यभिचार का अड्डा बना हुआ था । भारती चाहती थी कि हरिभाई उससे शादी कर ले लेकिन वह तैयार नहीं हुआ । इस पर भारती ने हरिभाई की पोल खोलने की धमकी दी ।
जब भारती को यह पता चला कि हरिभाई उसे सिर्फ मौजमस्ती का साधन समझता है तो वह काफी उत्तेजित हो उठी थी । उसने बड़ा हंगामा मचाया । इसी के बाद राजेश वकील की सलाह से उसे ठिकाने लगाने की योजना तैयार की गई । 27 दिसम्बर 2003 की रात को हरिभाई भारती के साथ जिस कमरे में हमबिस्तर होता था, उसी कमरे में भारती को बेहद क्रूर तरीके से और अत्यन्त रहस्यमय परिस्थितियों में जिंदा जलाकर मार दिया गया । उसकी लाश को उसी रात फरह (मथुरा) पुल के नीचे फेंक दिया गया । (नवभारत टाइम्स 18 जनवरी 2004, पल-पल इडिया 14 दिसम्वर, 2013)
0 Comments