हिन्दूबहुल समाज होने के बावजूद गोवंश की हत्या जारी है । एशिया का सबसे बड़ा कत्लखाना भारत के देवनार में है Gau Raksha Sarv Suraksha हम भूल गये हैं ।
Gau Raksha Sarv Suraksha | cow protection all protection
एशिया का सबसे बड़ा कत्लखाना भारत में !!!
सदियों से अहिंसा का पुजारी भारतवर्ष आज हिंसक और मुख्य मांस-निर्यातक देश के रूप में उभरता जा रहा है । हिन्दूबहुल समाज होने के बावजूद गोवंश की हत्या जारी है । यह बड़ी विडम्बना है कि एशिया का सबसे बड़ा कत्लखाना ‘देवनार’ अन्य इस्लामिक देशों में नहीं बल्कि भारत के महाराष्ट्र प्रांत में है, जहाँ हजारों गायें रोज कटती हैं । दूसरा अल-कबीर कत्लखाना आंध्रप्रदेश में है । इनका हजारों-हजारों टन मांस विदेशों में निर्यात होता है ।
इसे भी पढें-
जन्मदात्री माँ तो मात्र शिशु-अवस्था में ही पयपान कराती है परंतु गौमाता तो आजीवन हमें अपने दूध-दही-मक्खन आदि से पोषित करती है । उसका उपकार किस प्रकार चुकाया जा सकता है ? अपने इन सुंदर उपहारों से वह जीवन भर हमारा हित करती है । फिर भी गौमाता की उपयोगिता से अनभिज्ञ होकर सरकार की गलत नीतियों के कारण तथा मात्र उसके पालन-पोषण का खर्च वहन न कर पाने के बहाने उन्हें कत्लखानों के हवाले करना विकास का कौन-सा मापदंड
है ? क्या गौमाता के प्रति हमारा कोई कर्तव्य नहीं है ?
For More Information: https://srsinternational.org/gau-raksha-ek-andolan-multi-languages
Related Artical-
0 Comments