Gomans Khane se Bimari होती है जैसे कैंसर, निरंतर थकान, नाड़ीरोग, रक्तविकार तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता का ह्रास आदि अनेक रोगों का जन्म होता है ।
Gomans Khane se Bimari- गोमांस खाने से बिमारी क्या होती है ?
(1 ) गोमांस एक घातक विषाणु COLI-0157-H-7 को शरण देता है जिससे भोजन पूर्णतया विषाक्त हो जाता है ।
(2) गोमांस में डायोक्सिन (DIOXIN) नामक विषैला आर्गैनिक (Organic) रसायन पर्याप्त मात्रा में होता है, जिससे कैंसर, एन्डोमीटिरियोसिस (ENDOMETRISIS), अक्षमता(Deficit), निरंतर थकान, नाड़ीरोग, रक्तविकार तथा रोगप्रतिरोधक क्षमता का ह्रास आदि अनेक रोगों का जन्म होता है । इसे भी पढें- गौमूत्र चिकित्सा
(3) गोमांस व मज्जा भक्षण से B.S.E., C.J.D. जैसे घातक व भयावह जानलेवा रोग पैदा हो जाते हैं । B.S.E., C.J.D. का कोई उपचार नहीं है और ये AIDS जैसे ही घातक हैं । B.S.E. मस्तिष्क का और C.J.D. जैसा रोग परिवार में वंशानुगत रूप से एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में संचारित हो जाता है । इस प्रकार गोमांस भक्षण से वह वंश ही समाप्त हो जाता है । इसे भी पढें- गौ संस्कृति क्या है
(4) गोमांस भक्षण से मानव शरीर में प्रोस्टेगलेंडीन नामक हरमोन उत्पन्न हो जाता है जिसके कारण हृदयरोग और पक्षाघात जैसे जानलेवा रोगों को जन्म देता है । इसे भी पढें- गौ की वैज्ञानिक महत्ता क्या है ?
(5) गोमांस में लम्बी कार्बन श्रृंखलावाले प्रोटीन रहते हैं, गोमांस भक्षक-वात रोग और जोडों के दर्द के शिकार हो जाते हैं । इसे भी पढें- गौरक्षा में हमारा योगदान क्या हो
(6) यूनानी चिकित्सा शोध से पता चला है कि गाय के गोश्त खाने से पागलपन, गठिया और कोढ़ आदि बीमारियाँ हो सकती हैं । इसे भी पढें- गौ की महिमा महान
(7) हृदयरोग विशेषज्ञ परामर्श देते हैं कि गाय आदि पशुओं के मांस अचानक हृदय गति रुकने में भूमिका निभाता है । For More Information: https://srsinternational.org/gau-raksha-ek-andolan-multi-languages
Related Artical-
0 Comments