भारत में औसतन हर दिन 40 किसान खुदकुशी करते हैं । किसानो को मालिक नहीं मजदूर बनाओ ऐसा चल रहा है ऐसे मेे पुछना कि Kishan Andolan Kyon ?
Kishan Andolan Kyon | किसान आंदोलन क्यों | Why Farmer Movement ?
21 वीं सदी में 2 लाख, 88 हजार, 838 किसानों ने आत्म हत्या की ।
भारत में औसतन हर दिन 40 किसान खुदकुशी करते हैं ।
मालिक नहीं मजदूर बनाओ :
विश्व में 57 करोड़ लोगों के पास जमीन है । 47 करोड़ लोगों के पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है । भारत में 14.50 करोड़ किसान हैं, जिसमें 12 करोड़ लोगों के पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है । भारत में किसान मजदूरों की संख्या 25 करोड़ है । UN की रिपोर्ट के अनुसार किसानों की संख्या कम हुई है और मजदूरों की संख्या बढ़ी है ।
IMF कहता है कि विश्व में 57 करोड़ लोग मालिक बनकर खेती कर रहे हैं जबकि 10% लोगों से ही खेती हो सकती है । भारत मे 14.50 करोड़ किसान मालिक बनकर खेती करते हैं जबकि 1.40 करोड़ मजदूरों से ही काम हो सकता है ।
कम्पनियाँ इस तरह काम कर रही है कि जमीन का कोई मालिक न रहे, सब के सब मजदूर हो जायें, जैसा मोनसेंटों ने दूसरे देशों में किसानों से जमीन खरीद ली है और उनमें से 10% किसानों को मजदूर बनाकर रखा है । बाकी लोग बेरोजगार हैं ।
अवश्य पढें- सेज का आतंक
भारत की 72 करोड़ आबादी कृषि पर टिकी हुई है । लगभग सभी राज्यों के किसानों की प्रतिमाह आय 5,500 रुपये है । किसानों को खाद में सब्सिडी लगभग 80 हजार करोड़ रुपये की दी जाती है । कॉर्पोरेटों को टेक्स में रियायत अर्थात टेक्स माफी हर साल 6 लाख करोड़ रुपये की, की जाती है ।
For More Information Visit : https://bit.ly/shasak
0 Comments