मोबाइल रेडिएशन क्या है कैसे बचे Mobile Radiation se Bachav तथा रेडिएशन को कैसे नापा जाता है । इन सब विषय में लोगों की क्या राय है ? यह सब महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ मिलेगी ।
मोबाइल रेडिएशन से बचने का उपाय I Mobile Radiation se Bachane ka Upay
- मोबाइल फोन का सीधे उपयोग न करें स्पीकर या ईयर फोन से बात करें, बात पूरी होते ही ईयर फोन को कान से हटा दें । मोबाइल फोन को नीचे से पकड़ें, पूरा फोन नहीं । फोन का प्रयोग सही मुद्रा में खड़े होकर या बैठ कर करें । लंबी बात करने से बचें अथवा लैंड लाइन फोन का उपयोग करें ।
- मोबाइल को अपने शरीर से दूर रखें । शर्ट की जेब में या पैन्ट/ जीन्स की जेब में कभी भी न रखें, यात्रा के दौरान फोन को बैग में रखें । फोन वाइब्रेट मोड में रखना खतरनाक है । गर्भवती महिलाएं व बच्चों से मोबाइल को दूर रखें।
- सोते समय मोबाइल तकिए के नीचे रखना जानलेवा है । ब्रेन डैमेज हो सकता है व तमाम बीमारियाँ भी । भूलकर भी ऐसा न करें ।
- मोबाइल फोन का ज्यादा उपयोग करने से कई बार यह गर्म हो जाता है । ऐसे में इससे निकलने वाली विद्युत चुंबकीय तरंगों के मुक्त-कणों की संख्या में काफी इजाफा कर देती हैं जो हमारे जैविक प्रणाली को बिगाड़ती हैं । मोबाइल फोन का इतना इस्तेमाल ना करें जिससे वह गरम हो जाये ।
- फोन को चार्जिंग के दौरान प्रयोग न करें । इस समय फोन ज्यादा गर्मी पैदा करता है, ऐसे में उपयोग करने से इससे निकलने वाला रेडिएशन (विद्युत चुंबकीय तरंग) लेवल 10 गुना तक बढ़ जाता है ।
- मोबाइल का सिग्नल कमजोर या बैटरी चार्जिंग बेहद कम होने पर भी उपयोग न करें, इस समय फोन सिग्नल बनाए रखने के लिए ज्यादा रेडिएशन उत्पन्न करता है ।
- Wi Fi के सम्पर्क में ज्यादा वक्त रहने से न सिर्फ कैंसर बल्कि डीएनए में भी बदलाव होता है । Wi Fi जरुरत पड़ने पर ही ऑन करें अन्यथा बंद रखें, रात में सोते वक्त जरूर । दुनिया के 200 वैज्ञानिकों ने इसे खतरनाक बताया।
- गणितीय गणना या कुछ सामान्य गतिविधियाँ जो हम अपने दिमाग पर थोड़ा जोर डालकर कर सकते हैं अथवा दूसरे साधन का प्रयोग करके कर सकते हैं उसमें मोबाइल का उपयोग न करें ।
मोबाइल का सीमित प्रयोग ही इसके दुष्प्रभाव से हमें बचा सकता है। इसलिए अधिक आवश्यकता पड़ने पर ही इसका उपयोग करें ।
यह भी पढेः
मोबाइल रेडिएशन क्या है व कैसे नापते हैं ?
मोबाइल टावरों व मोबाइल फोन से निकलने वाली विद्युत चुंबकीय तरंगों को विकिरण या अंग्रेजी में रेडिएशन नाम से जानते हैं जो वातावरण में फैली होती हैं । जब भी हम मोबाइल से बात करते हैं या इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तब फोन के आस पास इन रेडिएशन की सघनता पहले से ज्यादा हो जाती है । इन टावरों व फोन से निकलने वाले कुछ रेडिएशन शरीर की कोशिकाओं द्वारा सोख ली जाती हैं । जो शरीर के ऊतकों को हानि पहुंचाती हैं ।
कोशिकाओं द्वारा सोखी गयी मोबाइल रेडिएशन को मापने के लिए एसएआर वैल्यू (Specific Absorption Rate) का उपयोग किया जाता है । भारत और अन्य सभी देशों के लिए FCC ने कुछ मानक बना रखे हैं । इनके मानक के अनुसार भारत और यूएस का स्टैण्डर्ड FCC वैल्यू 1.6 W/Kg है । अगर एसएआर इससे ज्यादा है तो नुकसानदायक है ।
एसएआर यह बताता है कि हमारा शरीर कितनी मात्रा में रेडिएशन को ग्रहण कर सकता है । अपने मोबाइल का रेडिएशन स्तर यानि एसएआर जांचने के लिए *#07# डायल करें । अगर उपरोक्त मानक से अधिक है तो तुरंत अपना फोन बदल लें । नया फोन खरीदते समय भी SAR वैल्यू चेक करें । फोन बॉक्स के उपर भी यह अंकित होता है ।
Realated Artical- मोबाइल फोन खतरनाक
जनता की आवाज I Mobile Radiation se Bachav
* 5G आपको नियंत्रित व निगरानी करेगा । 5G रोग प्रतिकारक शक्ति को प्रभावित करता है । हम विज्ञान का आचरण कर सकते हैं परन्तु वेश्या की तरह उपयोग नहीं, जो आज हो रहा है । -डॉ. शिवा अय्युदरई, ईमेल आविष्कारक, अमेरिकन सीनेट सदस्य
* मोबाइल फोन के रूप में आप के पास टाइमबम है जो कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, नपुंसकता आदि बीमारियाँ देगा । इसे जेब में कभी न रखें । आप और अपने बच्चों को इससे दूरी बनाये रखें । -डॉ. बिस्वरूप राय चौधरी
* मोबाईल फोन बहुत बड़ा टाइम किलर व हेल्थ किलर है । इससे ऐसा वास्ता रखो जैसा शौचालय से, अपना प्रयोजन पूरा हुआ जान छूटी । – संत श्री आसारामजी बापू
* बच्चों को मोबाइल देना, एक ग्राम कोकीन (Cocaine) देने के बराबर है । -मैंडी सालगिरी, जानी-मानी एडिक्शन थैरेपिस्ट
* मोबाइल रेडियेसन से न सिर्फ कैंसर का खतरा रहता है बल्कि पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या भी कम होती हैं । -डा. डेवरा डेविस, प्रोफेसर, इजराइल
* मेरी बात याद रखना, 20 साल बाद हर घर में एक व्यक्ति पागल होगा । नहीं तो अभी से मोबाइल के इस्तेमाल पर नियंत्रण करो । – सवजी भाई धोलकिया (हीरा व्यापारी व समाज सेवी, पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित)
* बार-बार अपने पोस्ट की लाइक देखना और बार-बार अपना स्टेटस चेक करना आप के लिए सिगरेट पीने से भी खतरनाक है । -बिल मेहर (अमेरिकी हास्य अभिनेता, लेखक, निर्माता)
* लोगों को यह समझना होगा कि क्या आप अपने (मोबाइल) डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं ? या आपका डिवाइस, आपका उपयोग कर रहा है ? – डेंजल वॉशिंगटन (अमरीकी अभिनेता, निर्देशक व फिल्म निर्माता)
Realated Artical- क्या है मोबाइल रेडिएशन?
0 Comments