गुरुकुल के बच्चों की मृत्यु, काला जादू, यौन-उत्पीड़न, जान से मारने की दी धमकी, अश्लील विडियो आदि Asarambapu Khatara ya Sajish क्या है जानेगें
Asarambapu Khatara ya Sajish | Asarambapu Danger or Conspiracy
गुरुकुल के दो बच्चों की मौत :
संत आसारामजी गुरुकुल अहमदाबाद के 2 बच्चों की मृत्यु जुलाई 2008 को हुई । 9 नवम्बर 2012 को सर्वोच्च न्यायालय ने एफ.एस.एल.( F.S.L.) रिपोर्ट, पोस्टमार्टम आदि कानूनी एवं वैज्ञानिक रिपोर्ट के आधार पर ‘गुजरात उच्च न्यायालय’ के फैसले को सही माना कि बच्चों के शरीर के अंगों पर मृत्यु से पूर्व की किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं थे ।
कोई रासायनिक विष आदि नहीं पाया गया । दोनों बच्चों की मृत्यु साबरमती नदी में डूबने से हुई थी । तांत्रिक विधि के आरोपों को भी सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया।
Related Artical: आसाराम बापू की असलियत
Asarambapu Khatara ya Sajish- आश्रम में काला जादू :
सी.आई.डी. क्राईम ब्रान्च के डी.आई.जी. श्री जी.एस. मलिक ने कई मीडिया कर्मियों, फोटोग्राफर, एफ.एस.एल. की एक बड़ी टीम तथा पुलिस बल के साथ आश्रम में छापा मारा । सारी प्रक्रिया के बाद पाया गया कि संत आसारामजी के आश्रम में काला जादू, टोना-टोटका, तांत्रिक विधि यह सब नहीं होता है ।
Asarambapu Khatara ya Sajish- बुरकेवाली का यौन-उत्पीड़न :
क्या कारण था कि बापू के विरोधी अमृत प्रजापति ने 14 अगस्त 2008 को अपनी पत्नी सरोज को ही मुसलमानी बुरखा पहनाकर बापू के खिलाफ मीडिया के सामने बुलवाया कि बापू ने हमारा यौन-उत्पीड़न किया । काफी छानबीन व पूछताछ के बाद सूरत (गुजरात) पुलिस ने पाया कि यह बापू को बदनाम करने का षड्यंत्र था ।
जान से मारने की दी धमकी :
8 अगस्त 2008 को षड्यंत्रकारियों (अमृत प्रजापति, राजू चांडक.. आदि) ने अहमदाबाद आश्रम में फैक्स करके संत आसारामजी को जान से मारने की धमकी दी । फैक्स में लिखा था कि एक सप्ताह के अंदर 50 करोड़ रुपये दे दो, अन्यथा तुम और तुम्हारा परिवार जेल की हवा खाने को तैयार हो जाओ । हमारे पास बनावटी मुद्दे तैयार हैं । तुम्हें पैसों की हेराफेरी में, जमीन व लड़कियों के झूठे केसों में फँसायेंगे । षड्यंत्रकारियों ने यह बात स्वीकारी कि यह फैक्स हम लोगों ने किया व इसमें जो मोबाइल नम्बर और लैण्ड लाईन नम्बर लिखे हैं वह भी हम लोगों के ही हैं ।
Related Artical: आसाराम बनने की कहानी
अश्लील विडियो बनाया :
इंडिया न्यूज चैनल का मुख्य सम्पादक दीपक चौरसिया, 12 दिसम्बर 2013 को गुड़गाँव के एक परिवार के निजी पारिवारिक विडियो में 10 वर्षीय मासूम बच्ची से छेड़छाड़ की एवं तोड़-मरोड़कर अश्लील विडियो बनाया और उसको बापूजी के साथ जोड़ा । अश्लील भाषा का प्रयोग कर उस विडियो को कई बार चैनल पर प्रसारित किया ।
दीपक चौरसिया व इंडिया न्यूज चैनल के अन्य अधिकारियों के खिलाफ जीरो एफ.आइ.आर. दर्ज कर वही पॉक्सो की धारा लगाई गयी, जिस धारा के अंतर्गत संत आसारामजी आज तक जेल की सलाखों में है । चौरसिया के खिलाफ विभिन्न थानों में 70 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हैं । दीपक चौरसिया के विरुद्ध कार्यवाही न करते हुए, उसे गिरफ्तार न करने के कारण 17 फरवरी 2014 को ‘सर्वोच्च न्यायालय’ ने हरियाणा व उत्तर प्रदेश पुलिस को जवाब देने का नोटिस दिया था । कुल मिलाकर मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है ।
नेताओं व बड़ी हस्तियों की क्यों लगती थी भीड़ ? :
बापू के करोड़ों अनुयायी कहते हैं कि बापूजी एक दैवी शक्ति सम्पन्न-महापुरुष हैं । उनके आशीर्वाद से कई पुत्रहीनों को पुत्र, करोड़ों लोगों को आरोग्य, धन-सम्पदा, सत्ता आदि प्राप्त होता रहा है । इतने कम समय में बापूजी के करोड़ों शिष्य बनना व बहुत बड़े पैमाने पर सेवा-प्रवृतियाँ चलना एक महाआश्चर्य है।
बापूजी के शिष्य कहते हैं कि बापूजी ने परमात्मसत्ता के साथ एक होकर जो समाज उद्धार के कार्य किये वह इतिहास में चिरस्मरणीय रहेंगे । बापूजी का उद्देश्य है कि पूरा विश्व-मानव समुदाय स्वस्थ, सुखी व सम्मानित जीवन जिये । नेताओं का बापूजी से आशीर्वाद लेने व उनके उमड़ते शिष्यों के जनसैलाब को अपना चेहरा दिखाकर अपना वोट-बैंक बनाने के लिए छोटे-बड़े नेताओं की भीड़ व होड़ लगी रहती थी ।
Related Artical:
0 Comments