Electronic Voting Machine EVM क्या है, कैसे काम करता है तथा इसका इतिहास क्या है । यह कैसे हैक किया जाता है तथा भारत में इसकी क्या स्थिति है ।
Electronic Voting Machine EVM- इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन EVM क्या है ?
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इस देश में एक दशक से अधिक मतदान चुनाव-यंत्र से ही किया गया है। चुनाव-यंत्र के दो हिस्से हैं : एक है कंट्रोल यूनिट और दूसरा है बैलेट मत यूनिट । इन दोनो यंत्रों को ‘इल्क्ट्राँनिक वोटिंग मशीन’ (EVM) कहा जाता है । कंट्रोल यूनिट का प्रयोग अधिकारी और बैलेट मत यूनिट का प्रयोग मतदाता करते हैं। बैलेट मत यूनिट पर सभी उम्मेदवारों के नाम होते हैं । एक नाम चुनने पर उसी उम्मेदवार को मत मिल जाता है । यह भी पढें- ईवीएम की पूरी कहानी
पिछले लोकसभा चुनावों के बाद से ही आम जनता तथा काँग्रेस को छोड़कर लगभग सभी राजनैतिक दलों के मन में इल्क्ट्राँनिक वोटिंग मशीनों की सच्चाई को लेकर एक संशय है । इस विषय पर काफी कुछ लिखा भी जा चुका है और विद्वानों तथा सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने समय-समय पर इल्क्ट्राँनिक वोटिंग मशीन पर प्रयोग करके यह साबित किया है कि वोटिंग मशीनों को आसानी से हैक किया जा सकता है अर्थात् इनके परिणामों से छेड़छाड़ और इनमें बदलाव किया जा सकता है । आम जनता को इन मशीनों के बारे में, इनके उपयोग के बारे में तथा इनमें निहित खतरों के बारे में अधिक जानकारी नहीं है । For More Information Visit : https://bit.ly/3rTOyJi
Related Artical-
0 Comments