एजेंडा 21 क्या है, यह कब से चला आ रहा है तथा इसमें कौन कौन से लोग सामिल है व इनक मकसद क्या है । Ajenda 21 ka Itihas पूरा यहाँ मिलेगा ।
Ajenda 21 ka Itihas | एजेंडा 21 का इतिहास
सन् 1880 के आसपास सेसिल रोड्स (UK), अपनी आमदनी का अधिकांश भाग इस उद्देश्य के लिए खर्च करता था कि वैश्विक सरकार हो, जिसकी अपनी मुद्रा, सेना तथा पूरे धरती पर कब्जा हो जहाँ अपनी नीतियों का निर्धारण हो । इसी उद्देश्य के साथ रौथ चाइल्ड, कार नेगी, रॉक फेलर, फोर्ड फाउंडेशन आदि जुड़ गये ।
वर्तमान में बिल गेट्स, मार्क जुकेरबर्ग, क्लिंटन फाउंडेशन आदि इसमें सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं । इन लोगों ने अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए एजेंडा-21 का नारा दिया है ।
अवश्य पढें- एजेंडा-21 फांसीवादी सिद्धान्त
एजेंडा 21 का इतिहास यदि हम देखे तो पायेगे कि पिछले दो विश्व युद्ध इसी समूह द्वारा करवाये गये । वैश्विक स्तर पर विश्व बैंक, WHO, UNPF, UNEP आदि संगठन बनाये हैं ।
ये संगठन ऊपर से देखने में हितकारी हैं, लेकिन इनके माध्यम से लोगों के जिंदगी के हर क्षेत्र को नियंत्रित किया जाता है जिससे पूरी दुनिया पर सत्ता जमाई जा सके ।
Related Artical- बैंकों का असली राज
0 Comments