Shadyantra Siddhant KI Hakikat का पता लगाना और उस षडयंत्र द्वारा आगे और क्या-क्या घटित हो सकता है यही षड्यंत्र सिद्धान्त है ।
Shadyantra Siddhant KI Hakikat | Reality of Conspiracy Theory
जब दुनिया में कहीं भी कोई अप्रत्याशित या अस्वाभाविक घटना होती है जिसका प्रभाव बड़े स्तर पर किसी देश या जनता पर पड़ता हो तो लोग संदेह करते हैं । उस अस्वाभाविक या अप्रत्याशित घटना के पीछे के कारणों, आधार और उसके मानव जाति पर या किसी देश पर उसके असर का अनुमान लगाते हैं । उस घटना के राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक, भौगोलिक और मनोवैज्ञानिक नफे नुकसान का भी अनुमान लगया जाता है । होने वाली घटनायें स्वभाविक, प्राकृतिक भी हो सकती हैं अथवा किसी के द्वारा बनाये जाने का षडयंत्र भी हो सकता है । उसी षडयंत्रों का पता लगाना और उस षडयंत्र द्वारा आगे और क्या-क्या घटित हो सकता है यही षड्यंत्र सिद्धान्त है ।
Related Artical: एजेंडा 21 का इतिहास
ऐसा नहीं है कि सभी षड्यंत्र सिद्धांत (Conspiracy theory) झूठ या मनगढ़ंत साबित होते हैं । दुनिया में बहुत से षड्यंत्र सिद्धांत आगे जाकर सच साबित हुए हैं ।
क) न्यू वर्ल्ड आर्डर कांस्पीरेसी थ्योरी सच साबित होने लगी है तथा सन् 2020 से इसका वैश्विक परिदृश्य साफ-साफ दिखने व घटित होने लगा है ।
ख) सन् 1950 में एक कांस्पीरेसी थ्योरी ये उठी थी कि सी.आई.ए. (अमेरिकन जासूसी संस्था) अपने कुछ खुफिया प्रोपगैंडों को पूरा करने और जनता की राय बनाने के लिए जर्नलिस्टों की भर्ती कर रहा है । इसकी सच्चाई मोकिंगबर्ड अॉपरेशन (Mockingbird Operation) में सच साबित हुई ।
ग) केमिकल युक्त खाद व कीटनाशक दवाओं से रोग पैदा होते हैं, जो एक कांस्पीरेसी थी, आज सच साबित हई है ।
घ) भारत सहित सभी राष्ट्रमण्डल के देश आजाद नहीं है, कानूनन गुलाम हैं । जो अब दिखने लगा है ।
ञ) सन् 2011 में अमेरिका में इस कांस्पीरेसी थ्योरी पर चर्चा और संशय शुरू हुआ कि सरकार लोगों के फोन की निगरानी (Surveillance) कर रही है, और ये बात सन् 2013 में जाकर सच साबित हुई । भारत के प्रमुख लोगों के फोन की सरकार निगरानी कर रही थी जो सन् 2021 में पकड़ में आया ।
च) सन् 2011 में ही वायरस (Virus) पर बनी फिल्म कांटेजीयन (Contagion) रिलीज हुई जो कि भविष्य की कांस्पीरेसी थ्योरी थी, आज विश्व में कोरोना महामारी के आगमन के साथ सटीक साबित हुई है । इसी न्यू वर्ल्ड आर्डर कांस्पीरेसी थ्योरी के चलते कोरोना महामारी की भविष्यवाणी और उसके बाद वेक्सिनेशन प्रोग्राम के चलते बिल गेट्स आदि के खिलाफ भी अमेरिका आदि देशों में प्रचंड विरोध शुरू हो गया है ।
Related Artical: न्यू वर्ल्ड ऑर्डर के संगठन
0 Comments