सोनिया और राहुल भारत को Isai-Desh Banane ka Shadyantra चला रहे है । इन लोगों के कारनामें तथा षडयंत्रों से साफ साफ अब दिखने लगा है ।
सोनिया और राहुल का भारत को Isai-Desh Banane ka Shadyantra
सोनिया ने सीताराम केसरी को कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपमानित करके हटाया तथा खुद कुर्सी पर बैठ गई ।
सोनिया ने एक भ्रष्टाचार में डूबे ईसाई विसेंट जार्ज को अपना निजी सचिव रखा ।
ईसाई पीजे थोमस को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त बनवाया ।
ईसाई ए.के.एन्टनी को रक्षामंत्री बनवाया ।
राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल का निजी सचिव ईसाई रखवाया ।
ईसाई के.जी. बालाकृष्णन को सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया जिन्होंने हिन्दू आस्था को ठेस पहुँचाने वाला निर्णय दिया।
ईसाई राजशेखर रेड्डी को आंध्रप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया । हिमाचल में ईसाई विद्या स्टोक्स को विपक्ष का नेता बनाया गया । ईसाई अजीत जोगी को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया ।
दिग्विजय सिंह,पी.चिदंबरम किसके इशारे पर कई सालों से हिन्दू विरोधी बयानबाजी करते हैं ? पोप जान पॉल द्वितीय के निधन पर तीन दिन का राष्ट्रीय शोक किसके इशारे पर घोषित किया गया ? – www.shreshthhbharat.com
राहुल ईसाईयत फैला रहे हैं आदिवासियों को इटली से आये एक बड़े धन का प्रलोभन देकर उनका धर्मान्तरण करने में लगे हुए है । – अशोक सिंघल, उदयपुर एक्सप्रेस, 25 नवम्बर 2009
0 Comments