माधवराव सिंधिया, राजेश पायलट, जितेन्द्र प्रसाद आदि सोनिया गाँधी के विकल्प बन सकनेवाले लगभग सभी युवा नेताओं को मारा गया । Indira-Rajiv Maut ka Raj क्या ? यह सब जानना जरुरी है ।
Indira-Rajiv Maut ka Raj तथा माधवराव सिंधिया, राजेश पायलट, जितेन्द्र प्रसाद की मौत के पीछे कौनः
– डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी
इन दिनों सोनिया गाँधी अपने पति के हत्यारों के समर्थकों MDMK, PMK और DMK ऊचघ से सत्ता के लिए मधुर सम्बन्ध बनाये हुए हैं । कोई भारतीय विधवा कभी ऐसा नहीं कर सकती ।
उनका पूर्व आचरण भी ऐसे मामलों में संदिग्ध रहा है, जैसे कि जब संजय गाँधी का हवाई जहाज नाक के बल गिरा तो उसमें विस्फोट नहीं हुआ । क्योंकि पाया गया कि उसमें ईंधन नहीं था, जबकि फ्लाइट रजिस्टर के अनुसार निकलते वक्त टैंक फुल किया गया था, जैसे माधवराव सिंधिया की विमान दुर्घटना के ठीक पहले मणिशंकर अय्यर और शीला दीक्षित को उनके साथ जाने से मना कर दिया गया ।
Indira-Rajiv Maut ka Raj में सोनिया गाँधीः
इन्दिरा गाँधी की मौत की वजह बना था उनका अत्यधिक रक्तस्राव, न कि सिर में गोली लगना, फिर सोनिया गाँधी ने उस वक्त खून बहते हुए हालत में इन्दिरा गाँधी को लोहिया अस्पताल ले जाने की जिद की जो कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से बिलकुल विपरीत दिशा में है । और जबकि एम्स में तमाम सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं, फिर लोहिया अस्पताल पहुँचकर वापस सभी लोग एम्स पहुँचे और इस बीच लगभग पच्चीस कीमती मिनट बरबाद हो गये । ऐसा क्यों हुआ ? क्या आज तक किसी ने इसकी जाँच की ?
सोनिया गाँधी के विकल्प बन सकनेवाले लगभग सभी युवा नेता जैसे – राजेश पायलट, माधवराव सिधिंया, जितेन्द्र प्रसाद विभिन्न हादसों में ही क्यों मारे गये ? अब सोनिया की सत्ता निर्बाध रूप से चल रही है, लेकिन ऐसे कई अनसुलझे और रहस्यमय प्रश्न चारों ओर मौजूद हैं । उनका कोई जवाब नहीं है, और कोई पूछनेवाला भी नहीं है । यही इटली की स्टाइल है ।
0 Comments