ईसाई Padariyon Dwara Yaun Shoshan, उन पर हुए मुकदमें तथा उनके द्वारा दिये गये मुआवजा आदि की चर्चा व सर्वे की रिपोर्ट यहाँ पेश होगी ।
Padariyon Dwara Yaun Shoshan | Sexual Abuse by Priests
सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिर्फ केरल में 63 पादरियों पर बलात्कार, हत्या, अवैध वसूली और हथियार रखने के मामले विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं ।
bishopaccountability.org कैथोलिक लोगों की एक ऑनलाइन संग्रह के अनुसार चर्चों के खिलाफ 3,000 से भी अधिक मुकदमें दायर किये गये हैं जिसमें कइयों का निबटारा कई लाख डालर मुआवजा दे कर किया गया । 1998 में डालास के रोमन कैथोलिक डाईओसिज द्वारा उस समय 3.09 करोड़ डालर सिर्फ एक पादरी के 12 यौन शिकारों को मुआवजे के रूप में दिया गया ।
सन् 2003 से 2009 तक अन्य बड़े निबटारों में 375 मामलों के तहत 1551 दावेदारों/शिकारों को 1.1 अरब डालर मुआवजे के रूप में दिया गया । 1950 से 2007 तक यौन उत्पीड़न के मामलों के निपटारों में 2 अरब डालर से अधिक मुआवजा दिया गया । सन् 2012 तक इस मद में 3 अरब डालर से भी अधिक रकम खर्च की गई ।
Related Artical
Padariyon Dwara Yaun Shoshan की होड़-
पेरिस (फ्रांस) में एक वेश्या ने इसलिए एक पादरी का लिंग चबा डाला क्योंकि पादरी ने पूर्व निश्चित फीस नहीं चुकाई और अपने पादरी साथी सहित वेश्या से बार-बार यौनानंद लिया । मई 2009 में प्रकाशित ‘रायन रिपोर्ट’ ने 9 वर्ष के अध्ययन के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि 30,000 बच्चों को ईसाई संस्थाओं में ईसाई ननों और पादरियों के द्वारा प्रताड़ित व शोषित किया जाता रहा । पादरियों द्वारा किये गये यौन-शोषण के अपराधों के लिए वर्तमान पोप बेनेडिक्ट को क्षमा-याचना करनी पड़ी थी ।
0 Comments