Sonia Raj Me Bhrashthachar एक-एक करके सामने आये । भारत गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, कुपोषण आदि से आसानी से निजात पाया जा सकता है लेकिन..
Sonia Raj Me Bhrashthachar | Corruption in Sonia Raj
सोनिया के राज में अरबों-खरबों रुपयों के घोटाले एक-एक करके सामने आ रहे हैं क्रिकेट में घोटाले के कारण विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर को इस्तीफा देना पड़ा । भ्रष्टाचारी अध्यक्ष ललित मोदी को पद से जाना पड़ा । दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सत्तर हजार करोड़ (700 अरब) रुपये सरकारी कोष से दिये गये । जिसमें भ्रष्टाचार करने के कारण घोटालेबाज अध्यक्ष सुरेश कलमाडी को इस्तीफा देना पड़ा तथा जेल जाना पड़ा। दिल्ली की कांग्रेसी मुख्यमंत्री शीला दीक्षित व सुरेश कलमाडी इस विषय में एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं ।
कारगिल युद्ध में शहीदों की विधवाओं को देने के लिए मुंबई में बनायी गयी आदर्श सोसायटी में अपने घरवालों तथा संबंधियों को मकान देने व इसमें घोटाले के कारण मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को इस्तीफा देना पड़ा । 176 हजार करोड़ (1760 अरब) रुपये के दूरसंचार घोटाले में इस विभाग के केन्द्रीय मंत्री ए. राजा को इस्तीफा देना पड़ा तथा जेल जाना पड़ा। कनीमोझी को जेल जाना पड़ा । पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन को इस्तीफा देना पड़ा । जेब में डाले गये इस धन का यह स्पष्ट आँकड़ा वित्तीय निरीक्षण करनेवाली एक सरकारी संस्था- ‘केग’ ने जाँच करके पाया है ।
1) आईपीओ – डीमैट घोटाला (2005) – 146 करोड़ रुपये
2) रूसी पनडुब्बी घोटाला (2005) – 18,978 करोड़ रुपये
3) पंजाब सिटी सेंटर परियोजना घोटाला (2006)-1500 करोड़ रुपये
4) हसन अली खान कर घोटाला (2008) – 20,000 करोड़ रुपये
5) सत्यम घोटाला (2008) – 10,000 करोड़ रुपये
6) सेना राशन चोरी घोटाला (2008) – 5000 करोड़ रुपये
7) 2 – जी स्पेक्ट्रम घोटाला (2008) – 1,76,000 करोड़ रुपये
8) स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र घोटाला – 95 करोड़ रुपये
9) झारखंड चिकित्सा उपकरण घोटाला (2008) – 130 करोड़ रुपये
10) चावल निर्यात घोटाला (2009) – 2500 करोड़ रुपये
11) उड़ीसा खदान घोटाला (2009) – 7000 करोड़ रुपये
12) मधु कोड़ा खनन घोटाला (2009) – 4000 करोड़ रुपये
13) राष्ट्रमंडल खेल घोटाला (2010) – 70,000 करोड़ रुपये
14) आईपीएल क्रि केट घोटाला 15) आदर्श सोसायटी घोटाला
16) मिट्टी तेल मिलावट घोटाला 17) इसरो घोटाला
अभी तक लगभग 910,603,234,300,000 रु.भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये ! अगर इस राशि को भारत के कल्याण के लिए लगाया जाय तो भारत रातों-रात सुपर पावर बन जायेगा और भारत की तमाम तरह की सामाजिक समस्याओं जैसे गरीबी,बेरोजगारी,अशिक्षा,कुपोषण आदि से आसानी से निजात पाया जा सकता है । स्थान की कमी के कारण अन्य अनेक घोटालों का विवरण नहीं दे पा रहे है ।
जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी अब 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले की हद में कांग्रेस व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी को भी ले आये हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि पौने दो लाख करोड़ के 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में 60 हजार करोड रुपये की घूस बाँटी गई जिसमें चार लोग हिस्सेदार थे । इस घूस में सोनिया गांधी की दो बहनों का हिस्सा 30-30 प्रतिशत है ।
10 जनपथ को घोटाले का केंद्र बिंदु बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सब कुछ जानते हुए भी मूक दर्शक बने रहे । इस घोटाले में घूस के तौर पर बाँटे गये 60 हजार करोड़ रुपये का दस प्रतिशत हिस्सा पूर्व संचार मंत्री ए राजा को गया । 30 फीसदी हिस्सेदारी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को और 30-30 प्रतिशत हिस्सेदारी सोनिया गाँधी की दो बहनों नाडिया और अनुष्का को गया है । स्वामी ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि अमेरिका से स्पेक्ट्रम मामले में हुए लेनदेन का रिकार्ड भी मँगाया जाए ।
अधिक जानकारी के लिए देखें- https://srsinternational.org/sonia-ki-barbarta-v-sajis-multi-languages
https://srsinternational.org/rahul-ki-ravanlila-multi-languages
0 Comments