Sonia Raj Me Bhrashthachar | सोनिया राज में भ्रष्टाचार

Written by Rajesh Sharma

📅 February 13, 2022

Sonia Raj Me Bhrashthachar एक-एक करके सामने आये । भारत गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, कुपोषण आदि से आसानी से निजात पाया जा सकता है लेकिन..

Sonia Raj Me Bhrashthachar | Corruption in Sonia Raj

सोनिया के राज में अरबों-खरबों रुपयों के घोटाले एक-एक करके सामने आ रहे हैं क्रिकेट में घोटाले के कारण विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर को इस्तीफा देना पड़ा । भ्रष्टाचारी अध्यक्ष ललित मोदी को पद से जाना पड़ा । दिल्ली  में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सत्तर हजार करोड़ (700 अरब) रुपये सरकारी कोष से दिये गये । जिसमें भ्रष्टाचार करने के कारण घोटालेबाज अध्यक्ष सुरेश कलमाडी को इस्तीफा देना पड़ा तथा जेल जाना पड़ा। दिल्ली की कांग्रेसी मुख्यमंत्री शीला दीक्षित व सुरेश कलमाडी इस विषय में एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं ।

कारगिल युद्ध में शहीदों की विधवाओं को देने के लिए मुंबई में बनायी गयी आदर्श सोसायटी में अपने घरवालों तथा संबंधियों को मकान देने व इसमें घोटाले के कारण मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को इस्तीफा देना पड़ा । 176 हजार करोड़ (1760 अरब) रुपये के दूरसंचार घोटाले में इस विभाग के केन्द्रीय मंत्री ए. राजा को इस्तीफा देना पड़ा तथा जेल जाना पड़ा। कनीमोझी को जेल जाना पड़ा । पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन को इस्तीफा देना पड़ा । जेब में डाले गये इस धन का यह स्पष्ट आँकड़ा वित्तीय निरीक्षण करनेवाली एक सरकारी संस्था- ‘केग’ ने जाँच करके  पाया है ।

Related Artical:-

घोटाले ही घोटाले

Sonia Raj Me Bhrashthachar

1) आईपीओ – डीमैट घोटाला (2005) – 146 करोड़ रुपये

2) रूसी पनडुब्बी घोटाला (2005) – 18,978 करोड़ रुपये

3) पंजाब सिटी सेंटर परियोजना घोटाला (2006)-1500 करोड़ रुपये

4) हसन अली खान कर घोटाला  (2008) – 20,000 करोड़ रुपये

5) सत्यम घोटाला (2008) – 10,000 करोड़ रुपये

6) सेना राशन चोरी घोटाला (2008) – 5000 करोड़ रुपये

7) 2 – जी स्पेक्ट्रम घोटाला (2008) – 1,76,000 करोड़ रुपये

8) स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र घोटाला – 95 करोड़ रुपये

9) झारखंड चिकित्सा उपकरण घोटाला (2008) – 130 करोड़ रुपये

10) चावल निर्यात घोटाला (2009) – 2500 करोड़ रुपये

11) उड़ीसा खदान घोटाला (2009) – 7000 करोड़ रुपये

12) मधु कोड़ा खनन घोटाला (2009) – 4000 करोड़ रुपये

13) राष्ट्रमंडल खेल घोटाला (2010) – 70,000 करोड़ रुपये

14) आईपीएल क्रि केट घोटाला    15) आदर्श सोसायटी घोटाला

16) मिट्टी तेल मिलावट घोटाला    17) इसरो घोटाला

अभी तक लगभग 910,603,234,300,000 रु.भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये ! अगर इस राशि को भारत के कल्याण के लिए लगाया जाय तो भारत रातों-रात सुपर पावर बन जायेगा  और भारत की तमाम तरह की सामाजिक समस्याओं जैसे गरीबी,बेरोजगारी,अशिक्षा,कुपोषण आदि से आसानी से निजात पाया जा सकता है । स्थान की कमी के कारण अन्य अनेक घोटालों का विवरण नहीं दे पा रहे है ।

2-जी स्पेक्ट्रम घोटाला

 Sonia Raj Me Bhrashthacharजनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी अब 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले की हद में कांग्रेस व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी को भी ले आये हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि पौने दो लाख करोड़ के 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में 60 हजार करोड रुपये की घूस बाँटी गई जिसमें चार लोग हिस्सेदार थे । इस घूस में सोनिया गांधी की दो बहनों का हिस्सा 30-30 प्रतिशत है ।

10 जनपथ को घोटाले का केंद्र बिंदु बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सब कुछ जानते हुए भी मूक दर्शक बने रहे । इस घोटाले में घूस के तौर पर बाँटे गये 60 हजार करोड़ रुपये का दस प्रतिशत हिस्सा पूर्व संचार मंत्री ए राजा को गया । 30 फीसदी हिस्सेदारी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को और 30-30 प्रतिशत हिस्सेदारी सोनिया गाँधी की दो बहनों नाडिया और अनुष्का को गया है । स्वामी ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि अमेरिका से स्पेक्ट्रम मामले में हुए लेनदेन का रिकार्ड भी मँगाया जाए ।

अधिक जानकारी के लिए देखें- https://srsinternational.org/sonia-ki-barbarta-v-sajis-multi-languages

https://srsinternational.org/rahul-ki-ravanlila-multi-languages

अवश्य पढेंः-

0 Comments

Submit a Comment

Related Articles

No Results Found

The page you requested could not be found. Try refining your search, or use the navigation above to locate the post.

New Articles

Pfizer aur Moderna seBimari | Pfizer और Moderna से बीमारी

Pfizer aur Moderna seBimari | Pfizer और Moderna से बीमारी

Pfizer aur Moderna seBimari वैक्सीन लगवाने के बाद दिल की बीमारी (Heart Disease), चेस्ट पेन और हार्ट अटैक के मामले सामने आए हैं आदि जानकारियाँ यहाँ देखेगें । Pfizer aur Moderna seBimari | Pfizer and Moderna Giving Sickness वॉशिंगटन: अमेरिका (US) में Pfizer और Moderna...

read more
Shashak Hua Shaitan Kitab | शासक हुआ शैतान किताब

Shashak Hua Shaitan Kitab | शासक हुआ शैतान किताब

डॉ. बिस्वरूप राय चौधरी आदि ने शासक हुआ शैतान (Shashak Hua Shaitan Book) का विमोचन कीया तथा बताया कि इस पुस्तक में जो लिखा है उसकी सत्यता घटित होते दिख रही है । उन्होने लोगों को फैलाये जा रहे भ्रम से सावधान होने का आह्वाहन किया । Shashak Hua Shaitan | शासक हुआ शैतान-...

read more