मीडिया आये दिन मनगढ़ंत बेबुनियाद खबरें प्रसारित करती है । Media ki Kali Kartuten जैसे कृपालुजी महाराज, संत आसाराम बापू आदि संतों पर झूठा आरोप लगाकर मनगढंत खबरे चलाना आदि जह जाहिर है ।
Media ki Kali Kartuten- मीडिया की काली करतूतें- हिन्दुत्वविरोधी
मीडिया आये दिन मनगढ़ंत बेबुनियाद खबरें प्रसारित करती है । शंकराचार्य श्री जयेंद्र सरस्वती पर हत्या का आरोप, बाबा रामदेव पर दवाइयों में हड्डियों का चूर्ण मिलाने का गलत आरोप, कृपालुजी महाराज, संत आसाराम बापू आदि संतों पर बलात्कार का झूठा आरोप, राष्ट्रवादी हिन्दू संगठनों पर भगवा आतंकवाद का झूठा आरोप लगाया जाता है । ऐसी मीडिया सिर्फ हिन्दू के अंदर ही बलात्कारी, पाखंडी, चोर ढूँढ़ेगी जिससे पोप, पादरियों द्वारा किये जा रहे बलात्कार, व्यभिचार तथा भ्रष्टाचार को दबाया जा सके ।
हिन्दू संस्कृति पर दोषारोपण, अमरनाथ यात्रा, मंदिर व तीर्थों को ढोंग करार देना, ‘रा्ष्टरीय स्वयं सेवक संघ’ को सिम्मी की कतार में खड़ा करना और भगवा में आतंकवाद ढूँढ़ना ।
केरल में सत्ताधारी पार्टी के जिहादी युवक पाकिस्तानी पर्चे बाँटे तो गलत बात नहीं है ? लेकिन सुब्रमण्यम स्वामी राष्ट्रवादी, हिन्दुत्ववादी बयान दे तो गलत बात है । व्यवस्था-परिवर्तन करने निकले स्वामी रामदेव में मीडिया को एक चोर व पाखंडी नजर आता है।
गोवा में मंदिर की मूर्तियों पर ईसाई पेशाब करे तो ‘ईसाई की ताकत बताना’ और ईसाई मूर्तियाँ तोड़े तो कोई बात नहीं है।
0 Comments