Media Chah- Isai Bharat बनाने की है । इसके लिए लोगों को स्क्रिप्टेड खबरे दिखाई जाती है व बनावटी मुद्दो में घुमाया जाता है ।
Media Chah- Isai Bharat | Media Desire – Creating Christian India
जिस दिन दामिनी के बलात्कार की घटना मीडिया में बड़ी शुर्खियों में आई । मुझे संदेह हो गया, सोचा कि आज ऐसी घटना इस तरह क्यों ? इसका जवाब तब मिला जब दूसरे दिन इंडिया गेट पर हजारों लोग आंदोलन करने लग गये।
पूरे भारत में अमेरिका के हजारों NGO व संगठन काम करते हैं । वही सब इंडिया गेट की सड़कों पर हजारों नवयुवक, नवयुवतियाँ भारतीय संस्कृति छोड़कर, जिंस स्कर्ट पहने हुए बलात्कार के विरुद्ध आंदोलन कर रहे थे। मानो अमेरिकी संस्कृति में ही रम गये हों। बड़ा भारी पैसा अमेरिका, यूरोप की कंपनियों का भारत में आता है। उससे संगठन चला रहे हैं, मानो बहुत बड़ी क्रांति पैदा हो रही है। यह सब वही लोग करवा रहे हैं। इसकी मैं खुली चुनौती देता हूँ। वह समाचार भी पैसा देकर छपवाया गया था।
तमिलनाड़ु में एक आण्विक ऊर्जा का यंत्र बनाया गया था, उसको छः महीने तक चलने नहीं दियाक्यों ? अमेरिकी क्लिंटन के 1300 संगठन भारत के भीतर चलते हैं, उनके पीछे ये चर्च वाले मिलकर वहाँ रोज आंदोलन करने जाते थे। वहाँ की सरकार ने उनके ऊपर रोक लगाई, गिरफ्तार किया। आंदोलन हो गया बंद और ऊर्जा का यंत्र चालू हो गया। ऐसे ही नेपाल में अमेरिका के 18 हजार संगठन धर्मान्तरण के लिए काम करते हैं।
सन् 2007 में सोनिया ने कहा, ‘‘मैं देखती हूँ इस देश के भीतर संतों के प्रति लोगों की श्रद्धा किस तरह बनी रहती ? मैं उसको नष्ट करके रहूँगी। मैं सबके ऊपर आपराधिक मामले लगवा दूँगी।’’ ये प्रक्रिया चल रही है।
जब तक ये सेक्युलरवादी लोग इस देश के भीतर राज्य करेंगे तब तक संस्कृति को ऊपर उठाने की जो हमारी भावना है, पूरी नहीं हो सकती। इस देश के भीतर हिन्दुत्व की सरकार आये और संस्कृति के आधार पर देश का विकास हो ।
अधिक जानकारी के लिएः https://srsinternational.org/media-ki-kali-kartuten-multi-languages
0 Comments