Media ki Kali karatut आज उजागर हो चुकी है वह लोगों की मुख्य समस्याओं से ध्यान हटाकर निराधार मुद्दों पर ही ध्यान केन्द्रित करता है ।
Media ki Kali karatut va Rastradroh | मीडिया की काली करतूत व राष्ट्रद्रोह
मीडिया देश और समाज की मुख्य समस्याओं से जनता का ध्यान हटाकर निराधार मुद्दों पर ही ध्यान केन्द्रित करता है । मीडिया पक्षपातपूर्ण है, जो पेड न्यूज रूपी अफीम खिलाकर जनता को बेहोशी दे रहा है । जहाँ देश एक ओर अनेकों ज्वलन्त सामाजिक, राजनैतिक समस्याओं के ज्वालामुखी पर बैठा है, वहीं यह जनता और देश के भविष्य को भाग्य के सहारे छोड़कर, झूठ, पोप म्यूजिक, फैशन शो, क्रिकेट तथा फिल्मों की तड़क-भड़क में मस्त है । मेरी राय में मीडिया जनाविरोधी है, यह जान बूझकर अपराधिक वृत्तियों को बढ़ावा देनेवाला, अन्धविश्वास बढ़ानेवाला तथा प्राय: लोगों को बाँटनेवाला है । देशवासी इसकी बे-बुनियाद, निराधार तथा स्वार्थी खबरों से गुमराह ना हों ।
मार्कण्डेय काटजू (भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष व सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश)
For More Information Visit : https://srsinternational.org/media-ki-kali-kartuten-multi-languages
यह भी पढें- मीडिया की ये काली करतूत आपको जानना जरूरी है नहीं तो होगी हानि
0 Comments