Media Gang- मीडिया गैंग रिश्तों का जाल

Written by Rajesh Sharma

📅 February 10, 2022

Media Gang

तमाम उदाहरणों से यह बात साबित हो चुकी है कि मीडिया का खास वर्ग हिन्दुत्व  विरोधी है अर्थात यह एक Media Gang जो खास मकसद के लिए काम कर रहा है ।

हिन्दूविरोधी मीडिया गैंग- Media Gang

Media Gangयह बात साबित हो चुकी है कि मीडिया का खास वर्ग हिन्दुत्व  विरोधी है। इस वर्ग के लिए हिन्दू संगठनों के बारे में नकारात्मक प्रचार करना, हिन्दू धर्म, हिन्दू देवी-देवताओं, हिन्दू रीति-रिवाजों तथा साधु-सन्तों की आलोचना करना एक धर्म के समान है । इसका कारण है, कम्युनिस्ट चर्च परस्त-मुस्लिम परस्त तथाकथित सेकुलरिजम परस्त लोगों की आपसी रिश्तेदारी, सत्ता और मीडिया पर पकड़ और उनके द्वारा एक गैंग बना लिया जाना । यदि कोई समूह या व्यक्ति इस गैंग के सदस्य बन जायें या प्रियपात्र बन जायें तो उनके और उनकी बिरादरी के खिलाफ कोई खबर आसानी से नहीं छपती । जबकि हिन्दुत्व पर ये सब लोग मिल-जुलकर हमला बोलते हैं ।

मीडिया गैंग रिश्तों का जाल

Media GangNDTV के मालिक प्रणव राय की भांजी है सुजाना अरुंधती राय जो ‘जस्टिस फॉर अफजल गुरु’ के लिए काम करती है। इस संस्था के सदस्य हैं प्रशांत भूषण, संदीप पांडे, शबनम हाशमी, हर्ष मंदार, अरुणा रॉय आदि ।

सोनिया गांधी द्वारा गठित NAC (साम्प्रदायिक लक्षित हिंसा अधिनियम) के सदस्य है शबनम हाशमी, हर्ष मंदार। अरुणा रॉय, जिन्होंने हिन्दुओं के खिलाफ एक कानून बनाया है हिन्दू विरोधी साम्प्रदायिक हिंसा विधेयक ।

बरखा दत्त NDTV में काम करती है जिसने ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया है । बरखा दत्त की माँ है प्रभा दत्त जो ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ की मुख्य रिपोर्टर थीं । NDTV भारत का एकमात्र चैनल है जो अधिकृत रूप से पाकिस्तान में दिखाया जाता है । Media Gang का बेहतर नमूने इससे अधिक कही और नही मिलेगा ।

राजदीप सरदेसाई पहले NDTV में थे, अब ईसाई व मुस्लिम सपोर्टर चैनल CNN-IBN में है । जिनकी पत्नी सागरिका घोष; के पिता दूरदर्शन के महानिदेशक थे । सागरिका घोष की पहली चाची रूमा पॉल उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश व दूसरी अरुंधती घोष संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि है ।

PIPFD (Pakistan-India Peoples’ Forum for Peace and Democracy) के सदस्य दिलीप डिसूजा के पिता जोसेफ बेन डिसूजा महाराष्ट्र सरकार के पूर्व सचिव रह चुके हैं । PIPFD के दूसरे सदस्य तीस्ता सीतलवाड के पति जावेद आनन्द कम्पनी सबरंग कम्यूनिकेशन और संस्था ‘मुस्लिम फॉर सेकुलर डेमोक्रेसी’ चलाते हैं जिसके प्रवक्त जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी है ।

ITV बीबीसी के लिए कार्यक्रमों का भी निर्माण करती है, जिसके मालिक करण थापर के पिता जनरल प्राणनाथ थापर (1962 का चीन युद्ध इन्हीं के नेतृत्व में हार गया) थे । करण थापर बेनजीर भुट्टो और जरदारी के बहुत अच्छे मित्र हैं । करण थापर के मामा की शादी नयनतारा सहगल से हुई है जो विजयलक्ष्मी पंडित की बेटी है । विजयलक्ष्मी पंडित, जवाहरलाल नेहरू  की बहन है ।

कांग्रेस के पूर्व  विधायक एम.जे. अकबर ‘इंडिया टूडे’ पत्रिका के मुख्य सम्पादक, डेक्कन क्रॉनिकल और एशियन एज के सम्पादक हैं, जिनकी पत्नी मल्लिका जोसेफ ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ में कार्यरत है ।

‘द हिन्दू’ के मुख्य सम्पादक नरसिम्हन राम (एन.राम), जिनकी पहली पत्नी सूसन आयरलैण्ड की है जो भारत में ऑक्सफोर्ड पब्लिकेशन की इंचार्ज है ।

‘ऑल इंडिया कैथोलिक यूनियन लाइफटाइम अवार्ड’ से सम्मानित किये जाने वाले के एम.रॉय ‘द हिन्दू’ के संवाददाता तथा ‘मंगलम्’ पब्लिकेशन के सम्पादक मंडल सदस्य हैं ।

खालिद अंसारी मिड-डे पब्लिकेशन व एम.सी. मीडिया लिमिटेड के अध्यक्ष हैं, जिनके लड़के अब्दुल हमीद कांग्रेसी नेता हैं । मिड-डे  दिल्ली संस्करण के प्रभारी जॉन दयाल, एवेंजेलिस्ट ईसाई और हिन्दुओं के खास आलोचक हैं ।

‘ऑल इंडिया कैथोलिक यूनियन’ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा ‘ऑल इंडिया क्रिश्चियन काउंसिल’ (AICC) के सचिव जॉन दयाल हैं ।

मीडिया गैंग Media Gang में इसाइयत किस कदर सामिल है अब इसे देखते हैं ।

AICC के अध्यक्ष डॉ जोसेफ डिसूजा  ने ‘दलित फ्रीडम नेटवर्क’ की स्थापना की है, जिसकी सहयोगी संस्था ‘ऑपरेशन मोबिलाइजेशन इंडिया’ (OM India) है। जिसका लक्ष्य दुनिया के उन हिस्सों में चर्च को मजबूत करना है, जहाँ वे अब तक नहीं पहुँच सके हैं ।

+  OM India के उत्तर भारत के प्रभारी मोजेस परमार तथा दक्षिण भारत के प्रभारी कुमार स्वामी हैं जो कर्नाटक राज्य के मानवाधिकार आयोग के सदस्य भी हैं ।

OMCC, दलित फ्रीडम नेटवर्क (DFN) के साथ काम करती हैं। ऊऋछ के सलाहकार मण्डल में विलियम आर्मस्ट—ांग शामिल हैं, जो  कोलोरेडो (अमेरिका) के पूर्व सीनेटर और वर्तमान में कोलोरेडो क्रिश्चियन  यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेण्ट हैं । यह यूनिवर्सिटी विश्वभर में ईसा के प्रचार हेतु मुख्य रणनीतिकारों में शुमार की जाती हैं ।

वाय सेमुअल राजशेखर रेड्डी (आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री) की बेटी शर्मिला की शादी एक धर्म परिवर्तित ईसाई अनिल कुमार से हुई है। अनिल कुमार ने ‘अनिल वर्ल्ड एवेंजेलिज्म’ नामक संस्था शुरु की और वे एक कट्टर ईसाई धर्म प्रचारक हैं । सेमुअल राजशेखर रेड्डी के पुत्र जगन रेड्डी कांग्रेस नेता हैं तथा जगति पब्लिकेशन प्रा. लि. के चेयरमैन हैं ।

सन टीवी चैनल समूह तथा तमिल दैनिक ‘दिनाकरन’ के मालिक हैं कलानिधि मारन । इनके भाई  हैं दयानिधि मारन जो केन्द्र में संचार मंत्री थे । मुरासोली मारन(कलानिधि मारन के पिता) के चाचा एम.करुणानिधि (तमिलनाडु के मुख्यमंत्री) के पुत्र एम के अझागिरी कैलांगार टीवी के मालिक हैं तथा पुत्री कनिमोझी केन्द्र में राज्यमंत्री है तथा ‘द हिन्दू’ अखबार में सह-सम्पादक भी है ।

0 Comments

Submit a Comment

Related Articles

Media ka Doglapan | मीडिया का दोगलापन | Media Duplicity

Media ka Doglapan | मीडिया का दोगलापन | Media Duplicity

फै्रंकोईस गौटियर(फ्रांसीसी लेखक व पत्रकार) ने Media ka Doglapan को अपने लेख में उजागर करने की भरपूर कोशिश की है । यहाँ हम जानेगें । Media ka Doglapan | मीडिया का दोगलापन | Media Duplicity  - फै्रंकोईस गौटियर(फ्रांसीसी लेखक व पत्रकार) अधिकतर भारतीय पत्रकार सभी...

read more
Patrakarita Par Janata Aawaj | पत्रकारिता पर जनता- आवाज

Patrakarita Par Janata Aawaj | पत्रकारिता पर जनता- आवाज

Patrakarita Par Janata Aawaj यह है कि कोई इसे कुत्ता, वेश्या, जनविरोधी आदि कहती है लेकिन मीडिया है कि उसे इसकी परवाह नही है । Patrakarita Par Janata Aawaj | Public voice on journalism मुझे बताइए, भारत का मीडिया इतना नकारात्मक क्यों है ?  - अब्दुल कलाम आज की पत्रकारिता...

read more
Media Chah- Isai Bharat | मीडिया चाह- ईसाई भारत बनाना

Media Chah- Isai Bharat | मीडिया चाह- ईसाई भारत बनाना

Media Chah- Isai Bharat बनाने की है । इसके लिए लोगों को स्क्रिप्टेड खबरे दिखाई जाती है व बनावटी मुद्दो में घुमाया जाता है । Media Chah- Isai Bharat | Media Desire - Creating Christian India जिस दिन दामिनी के बलात्कार की घटना मीडिया में बड़ी शुर्खियों में आई । मुझे...

read more

New Articles

Ashtang Ayurved kya hai ? अष्टांग आयुर्वाद क्या है ? What is Ashtanga Ayurveda ?

Ashtang Ayurved kya hai ? अष्टांग आयुर्वाद क्या है ? What is Ashtanga Ayurveda ?

आयुर्वेद अपने आप में सम्पूर्ण स्वास्थ्य पद्धति है । यहाँ हम आयुर्वेद और अष्टांग आयुर्वाद क्या है ? (Ashtang Ayurved kya hai ?) जानेगें तथा इसकी खोज किसने की यह भी ।  ।। आयुर्वेद ।। हिताहितं सुखं दुखमायुस्तस्य हिताहितम् । मानं च तश्च यत्रोक्तम् आयुर्वेद: स उच्यते ।। -...

read more
Yog- Pranayam- Dhyan- Yagy II योग- प्राणायाम- ध्यान- यज्ञ

Yog- Pranayam- Dhyan- Yagy II योग- प्राणायाम- ध्यान- यज्ञ

यहाँ यह सब जानने को मिलेगा कि योग- प्राणायाम- ध्यान- यज्ञ (Yog- Pranayam- Dhyan- Yagy) क्या है क्यों और कैसे किया जाता है । इसकी उत्पत्ति कैसे और किसने की यह सब जानने को मिलेगा । ।। योग विज्ञान ।। I Yog- Pranayam- Dhyan- Yagy I योग का मूल उद्देश्य चित्तवृतियों का...

read more
Sanskriti par Aaghat I संस्कृति पर आघात I Attack on Culture

Sanskriti par Aaghat I संस्कृति पर आघात I Attack on Culture

किस तरह से भारतीय संसकृति पर आघात Sanskriti par Aaghat किये जा रहे हैं यह एक केवल उदाहरण है यहाँ पर साधू-संतों का । भारतवासियो ! सावधान !! Sanskriti par Aaghat क्या आप जानते हैं कि आपकी संस्कृति की सेवा करनेवालों के क्या हाल किये गये हैं ? (1) धर्मांतरण का विरोध करने...

read more
Helicopter Chamatkar Asaramji Bapu I हेलिकाप्टर चमत्कार आसारामजी बापू I Helicopter miracle Asaramji Bapu

Helicopter Chamatkar Asaramji Bapu I हेलिकाप्टर चमत्कार आसारामजी बापू I Helicopter miracle Asaramji Bapu

आँखो देखा हाल व विशिष्ट लोगों के बयान पढने को मिलेगें, आसारामजी बापू के हेलिकाप्टर चमत्कार Helicopter Chamatkar Asaramji Bapu की घटना का । ‘‘बड़ी भारी हेलिकॉप्टर दुर्घटना में भी बिल्कुल सुरक्षित रहने का जो चमत्कार बापूजी के साथ हुआ है, उसे सारी दुनिया ने देख लिया है ।...

read more
Ashram Bapu Dharmantaran Roka I आसाराम बापू धर्मांतरण रोका I Asaram Bapu stop conversion

Ashram Bapu Dharmantaran Roka I आसाराम बापू धर्मांतरण रोका I Asaram Bapu stop conversion

यहाँ आप Ashram Bapu Dharmantaran Roka I आसाराम बापू धर्मांतरण रोका कैसे इस विषय पर महानुभाओं के वक्तव्य पढने को मिलेगे। आप भी अपनी राय यहां कमेंट बाक्स में लिख सकते हैं । ♦  श्री अशोक सिंघलजी, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद : बापूजी आज हमारी हिन्दू...

read more