Paithagoras Theorem ki Sachchai- पाइथागोरस थ्योरम है कि बौधायन सूत्र ? जो बहुत पहले बौधायन ऋषि द्वारा खोजा गया था । जिसकी प्रमाणिकता यहाँ देखेगें और इसी सूत्र को आज पाइथागोरस सूत्र कहा जा रहा है ।
Paithagoras Theorem ki Sachchai
पाइथागोरस थ्योरम है कि बौधायन सूत्र ?
Is The Pythagorean Theorem is Baudhayana Sutra?
“In a right angle triangle, the area of square drawn on the hypotenuse, is equal to the sum of areas drawn on other sides of the triangle.”
AC2 = AB2 + BC2
आयत के कर्ण के ऊपर बनाया गया वर्ग,
क्षेत्रफल के उन दोनों वर्ग के योग के समान होता है,
जो आयत की दो भुजाओं पर बनाये जाते हैं ।
दीर्घचतुरस्त्रस्याक्ष्ण्या रज्जु:
पार्श्वमानी तिर्यक मानी च
यत्पृथग्भूते कुरुतस्तदुभयं करोति ।
जो प्रमेय हमने पायथागोरस के नाम से प्रचलित कर रखा है, वह प्राचीन भारतीयों को मालूम था ।
आज विश्व के तमाम लोग इस बात को स्वीकारते तो हैं, परन्तु अभी भी न सिर्फ विदेशों में वरन भारत में भी इस सूत्र को ग्रीक गणितज्ञ पायथागोरस ‘पाचवीं शती ईस्वी पूर्व’ के नाम से ही पढ़ाया जा रहा है ।
0 Comments