Sabase Badi Gupt Bat यह है कि देश में जब कोई बड़ा गुप्त षड्यंत्र करना होता है तो जनता को किसी न किसी मुद्दों पर उलझा कर रखा जाता है, जिससे जनता का ध्यान उधर न जाये । सामाजिक कार्यकर्ताओं (Activist) को भी कोई न कोई फालतू मुद्दों पर भटकाया जाता है । जैसे कोरोना षड्यंत्र के लिए तब्लीगी जमात, चीन भारत युद्ध, सुशांत सिंह राजपूत हत्या आदि । राष्ट्रवाद पैदा करके वोट बैंक प्राप्त करने के लिए पुलवामा, पठान कोट, सर्जिकल स्ट्राइक आदि का निर्माण करना ।
Sabase Badi Gupt Bat- कोरोना काल में बड़ी कमायी :
ऑक्सफैम रिपोर्ट के अनुसार कोरोना काल में मार्च से दिसम्बर 2020 तक दुनिया के 10 शीर्ष अरबपतियों की संपत्ति में 540 अरब डॉलर का इजाफा हुआ एवं 100 भारतीय अरबपतियों की सम्पदा में 12.98 लाख करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई । जबकि 9.2 करोड़ लोगों की नौकरियां चली गईं । मुकेश अम्बानी की रकम उस समय 90 करोड़ रुपये प्रति घंटे के हिसाब से बढ़ रही थी । उस समय आम नागरिक बड़ी मुश्किल से 3,000 रुपया प्रति माह कमा पा रहा था ।
Sabase Badi Gupt Bat- सोचा कभी :
सत्य हमसे छुपा हुआ है, आधी सदी से, बड़े पैमाने पर बीमार करने और शोषण की वैश्विक नीति पर्दे के पीछे से चलायी जा रही है । जैसेे जहरीली खाद, कीटनाशक दवा, ऐलोपैथी, टीकाकरण, पानी का फ्लोराइडेशन, जियो-इंजीनियरिंग (जलवायु हस्तक्षेप) आदि ।
किस शर्त पर कर्ज :
भारत सरकार ने 2020 में IMF से 16 बिलियन डॉलर का लोन लिया । जिसमें 5 बिलियन डॉलर कोरोना के समय का है । वर्तमान में भारत ने कुल 560 बिलियन डॉलर का कर्ज ले रखा है ।
कोई कर्ज लेने जाओ तो शर्त की लम्बी चौड़ी लिस्ट पर साइन करनी पड़ती है । जैसे स्वदेशी उद्योगों को बढावा नही देगें, विदेशी कम्पनियों को सस्ते में जमीन उपलब्ध करायेंगे, उनका टेक्स माफ करेगें आदि ।
For More Information Visit : https://bit.ly/shasak
0 Comments