भारत के ऋषियों द्वारा Gurutvakarshan Siddhant । गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत को न्यूटन के बहुत पहले ही खोजा जा चुका था । जो इस लेख से स्पस्ट हो जायेगा तथा सौरमण्डल (Solar System) का भी ऋषियों द्वारा उपयोग बहुत पहले होता आया है ।
Gurutvakarshan Siddhant | गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत । Gravitational Theory
भास्कराचार्य ने सिद्धांत शिरोमणि में पृथ्वी की केंद्रीय आकर्षण शक्ति का वर्णन किया है –
आकृष्टिशक्तिश्च मही तपायत् स्वस्थं, गुरुस्वाभिमुखं स्वशक्त्या ।
आकृष्यते तत् पततीव भाति समे, समत्वात् न पतत्वियं खे ।।
महर्षि कणाद ‘वैशेषिक सूत्र’ में गुरुत्वाकर्षण की परिभाषा इस प्रकार देते हैं-
‘यह पृथ्वी की शक्ति है जो सब प्रकार के अणुओं को अपने-अपने केंद्रों की और खींचने की शक्ति रखती है ।’
शंकराचार्य ने भी भूमि की गुरुत्वाकर्षण शक्ति का उल्लेख किया है ।
न्यूटन जो कि सोलहवी सदी ईसा के पश्चात हुए, इस सिद्धांत के प्रवर्तक के रुप में जाने जाते हैं, जबकि यह सिद्धांत भारत के ऋषियों को शताब्दियों पूर्व स्पष्टतः ज्ञात था ।
सौरमण्डल । Solar System
वैदिक मनीषियों को अनादि काल से ही ज्ञात था कि पृथ्वी और अन्य ग्रहों का वास्तविक आकार क्या है ?
सर्वत्रैय महीगोले स्वस्थानमुपरिस्थिम ।
मन्यन्ते खेयतो गोलस्तस्यक्कोर्ध्वक्कवोप्यध: ।।
– सूर्य सिद्धांत 12 : 53
पृथ्वी के गोल होने के कारण सभी सर्वत्र अपने-अपने स्थन को ही ऊपर समझते हैं । शून्य के मध्य स्थित इस गोलाकार पृथ्वी पर भला ऊपर की क्या और नीचे ही क्या ।
………………………………………………………………………………..
अल्पकायतयालोक: स्वात्स्थानात्सर्वतो मुखम् ।
पश्यन्तिवृत्तामप्येतांचक्रकारांवसुन्धराम् ।।
– सूर्य सिद्धांत 12 : 54
छोटा शरीर होने के कारण सभी लोग पृथ्वी के इस गोलाकार रूप को नहीं देख पाते ।
………………………………………………………………………………..
परिमण्डल वा अयं (पृथ्वी) लोक:
(शतपथ ब्राह्मण 7 : 1 : 13 : 37)
पृथ्वी का आकार गोल है ।
…………………………………………………………………………..
आयं गौ: पृश्निरकमीदसदन् मातरं पुर: ।
पितरं च प्रयन्त्स्व: ।।
– यजुर्वेद 3 : 6
पृथ्वी अंतरिक्ष में घूमती है, यह अपनी धुरी पर अपनी माता जल के साथ धूमती है ।
हमें बचपन से ही पढ़ाया जाता रहा है कि कोपरनिकस पहला व्यक्ति था जिसने यह पता लगाया था कि पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है, न कि सूर्य पृथ्वी की । अंग्रेजी शिक्षा की व्याधि से ग्रस्त हम पश्चिम के इन तथाकथित वैज्ञानिकों के अतिरिक्त सभी को मूर्ख समझते हैं । कोपरनिकस के जन्म से सहस्त्रों वर्ष पूर्व ही वैदिक ऋषियों को इन सारे तथ्यों की जानकारी थी ।
0 Comments