हमारा लक्ष्य | Hamara Lakshya

Category:

Written by Rajesh Sharma

📅 June 13, 2025

भारतीय सनातन संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से ‘‘संस्कृति रक्षक संघ’’ की स्थापना की गयी है । इस संघ का मूल उद्देश्य सनातन संस्कृति के संस्कारों को जन-जन के जीवन में लाना है Ÿ। संस्कृति-उत्थान हेतु इस संघ द्वारा की जा रहीं सत्प्रवृत्तियाँ राष्ट्रनिर्माण का एक सफल प्रयास हैं ।

‘संस्कृति रक्षक संघ’ एक स्वतंत्र व निष्पक्ष संगठन है, जो कि भारतीय संस्कृति की रक्षा व प्रचार के लिए संकल्पबद्ध है। यह संगठन भारतीय संस्कृति के जीवनमूल्यों को एवं लुप्त हो रही पावन परंपराओं को पुनर्स्थापित करने का कार्य करता है तथा यह युवाओं में संस्कृति प्रेम जगाने के कार्य को प्राथमिकता देता है।

यह संगठन सभी संस्कृति प्रेमी संगठनों व राष्ट्रप्रेमियों के साथ मिलकर चलने के लिए कटिबद्ध है। यह इस सभी प्रयासों को तत्परता से करता है, जिनसे देशवासी अपने शास्त्रों, संतों, महापुरुषों एवं ऋषियों के बताए हुए मार्ग का तन-मन-धन से अनुसरण करते हुए उत्तम व सुसम्पन्न बनें।

‘संस्कृति रक्षक संघ’ सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में लगे हुए सभी संगठनों का मित्र संगठन है, यहाँ तक कि विश्व कल्याण में संलग्न सभी देशों का भी सहयोगी है।

प्रमुख सेवाकार्य

  • भारतीय सनातन संस्कृति के उच्च आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाना।
  • नगर-नगर पर चिकित्सालय, गौशाला, अन्नपूर्णा मंदिर (भोजनशालाएँ) इत्यादि के माध्यम से लोगों की सेवा करना।
  • गाँव एवं आयुर्वेद पद्धति से उपचार का प्रचार करना।
  • गरीब, पिछड़े क्षेत्रों में सामाजिक, आर्थिक एवं नैतिक उत्थान के लिए कार्य करना।
  • वैदिक शिक्षा के माध्यम से लोगों में सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना।
  • अनुसूचित, भेदभाव से ग्रसित समाजजनों समरसता का निर्माण करना।
  • प्राकृतिक आपदाओं के समय सेवा-कार्य स्थल स्थापित करना।
  • संस्कृतिप्रेमी संगठनों की भावनाओं को जन-जन तक पहुँचाना।

 

संस्कृति रक्षक संघ एन.जी.ओ. के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करना।

 

0 Comments

Related Articles

The Terror of Development

The Terror of Development

Graduates and post-graduates line-up in hundreds to secure the job-positions of peons, assistants, etc. thats is The Terror of Development Demonetization: The concept of demonetization was brought in with lot of hope and excitement; but reality turned out to be...

read more

New Articles

5G se Badi Bimari | 5G से बडी बिमारी । 5G is Big disease

5G se Badi Bimari | 5G से बडी बिमारी । 5G is Big disease

5G se Badi Bimari हो रही है, इससे मनुष्य सहित दूसरे प्राणी का भी स्वास्थ्य खराब होता है । 5G का विरोध तेजी से हो रहा है, जगह-जगह टावरों में आग लगायी जा रही है । 5G se Badi Bimari | 5G से बडी बिमारी । 5G is Big disease 5G है बडी गुलामी : 5G आप की हर चीज की निगरानी व...

read more
Santon Par Atyachar Kyon । संतों पर अत्याचार क्यों ?

Santon Par Atyachar Kyon । संतों पर अत्याचार क्यों ?

आये दिन हिन्दू Santon Par Atyachar Kyon होते हैं । धर्मांतरण जारी रखने के लिए मिशनरियाँ हिन्दू संतों को पर षडयंत्र रचती रहती हैंं । Santon Par Atyachar Kyon । संतों पर अत्याचार क्यों ? आये दिन सिर्फ और सिर्फ हिन्दू संतों के खिलाफ किये जाने वाले षड्यंत्र और विभिन्न...

read more