Havai Jahaj Ki Khoj- हवाई जहाज की खोज किसने की ?

Written by Rajesh Sharma

📅 June 5, 2022

Havai Jahaj Ki Khoj

Havai Jahaj Ki Khoj हवाई जहाज की खोज कब और किसने की यह जानकारी तथा विजली कितने प्रकार की हौती है यह सब इस लेख में पढने को मिलेगा ।

Havai Jahaj Ki Khoj- Who Discovered the Airplane ?

1903 में विदेशों में आकाश यात्रा का आविष्कार होने से बहुत पहले प्राचीन भारत में इसकी तकनीकी का स्पष्ट उल्लेख अनेक ग्रंथों में आया है ।

दस्तालोष्ठो निघातव्य: पारदाच्छादितस्तत: ।

संयोगोज्जायते तेजो मैत्रावरूणसंज्ञितम् ।।

अनेन जलभंगोस्ति प्राणेदानेषु वायुषु ।

एव शतानां कुंमानां संयोग कार्यकृत्स्मृत: ।।

                                                                                – अगस्त्य संहिता

अगस्त्य संहिता में बैटरी की शक्ति द्वारा पानी को प्राणुवायु (जुूसशप) एवं उदानवायु (कूवीेसशप) में बदलने तथा उदानवायु द्वारा आकाश छत्र उड़ाने का निर्देश दिया है ।

प्राचीन ग्रंथों का अध्ययन करके जे.जे. स्कुल ऑफ आर्ट्स, मुबंई के एक अध्यापक श्री शिवकर बापु तलपदे ने 1895 में गिरगाँव चौपाटी पर बड़ौदा के महाराज सयाजीराव गायकवाड़, लालजी नारायण एवं न्यायमूर्ति रानडे की उपस्थिति में हजारों लोगों के सामने अपने विमान ‘मारुतसखा’ द्वारा हवाई उड़ान का सफल प्रदर्शन किया था ।

1864 में मुंबई में जन्मे शिवकर बापूजी तलपडे आर्य समाज के अनुयाई थे. वे शुरुआत से ही पढ़ाई में तेज थे. इसके अलावा भारतीय संस्कृति की पौराणिक ग्रंथों में उनकी विशेष रुचि थी और इन्हीं पौराणिक कथाओं में उन्होंने विमान का जिक्र सुना था. उन्होंने सुना था कि कैसे भगवान के पास एक ऐसा वाहन हुआ करता था जो उन्हें आकाश में उड़ने में सहायता करता था. यूं तो कई सारे भारतीयों ने इसके बारे में पढ़ा था किंतु शिवकर बापूजी ने उस समय इस पर अलग ढंग से गौर किया उन्होंने हजारों साल पहले भारद्वाज ऋषि द्वारा लिखी गई विमानिका शास्त्र किताब को पढ़ा, और उनकी सोच ही बदल गई.

Havai Jahaj Ki Khoj

भारत में हजारों साल पहले विमानों का उल्लेख मिलता है रामायण महाभारत के साथ-साथ कई अन्य वैदिक ग्रंथों में भी विमानों के बारे में उल्लेख है. बाकी लोगों के लिए यह बातें केवल एक कल्पना थी लेकिन शिवकर बापूजी ने इन्हें सच समझा और वे लग गए विमान बनाने में. विमान बनाने में सबसे बड़ी चुनौती जो थी वह थी कि जरूरी सामान कहां से लाया जाए. इस परेशानी के पीछे दो कारण थे पहला कारण था कि उनके पास पैसों की काफी कमी थी, सामान बहुत सारा लाना था. और दूसरा कारण था कि यह सब अंग्रेजों की नजर से बचाकर करना था. उन्होंने बांस की लकड़ियों का इस्तेमाल कर विमान बनाना शुरू किया. ईंधन के तौर पर इसमें तरल पारा इस्तेमाल किया गया पारा वजन में हल्का था इसलिए विमान को उड़ाने में परेशानी नहीं होती थी.. अपनी मेहनत और पैसा लगाने के बाद उन्होंने विमान को उसका रूप दे ही दिया. उन्होंने इस विमान का नाम मरूत्सखा रखा ।

साल 1895 की एक सुबह शिवकर बापूजी अपना विमान लेकर मुंबई की चौपाटी पर पहुंच गए. उनके इस आविष्कार को देखने के लिए वहां ना कोई पत्रकार और ना ही कोई वैज्ञानिक मौजूद थे.., वहां थे तो बस बापूजी के कुछ अपने जीन्हे उन पर भरोसा था. उन्होंने अपना विमान उड़ान के लिए तैयार किया मन ही मन सबने उनकी कामयाबी के लिए दुआ की. विमान शुरू हुआ और देखते-देखते वह जमीन से ऊपर उठने लगा. यह देखकर सब हैरान हो गए लोगों ने पहली बार ऐसी मशीन देखी थी कहते कि यह विमान करीब 1500 फिट कि ऊंचाई तक उडा. लेकिन इसके बाद वह नीचे आ गिरा ।

शिवकर बापूजी की कोशिश कामयाब तो थी पर पूरी तरह नहीं वह समझ गए थे कि अगली बार वे इसमें कामयाब हो जाएंगे. लेकिन दोबारा काम शुरू करने के लिए उनके पास बिल्कुल भी पैसा नहीं ।

अंग्रेजों को यह सब चीजें रास नहीं आ रही थी. उन्होंने एक षड्यंत्र रचा रेली ब्रदर्स नामक एक अंग्रेज कंपनी तलपडे जी के पास गई और उन्होंने उनके पास एक प्रस्ताव रखा उन्होंने कहा कि हम विमान बनाने में आप की आर्थिक सहायता करेंगे लेकिन उसके बदले आपको बस विमान का डिजाइन हमें देना होगा. तलपड़े जी होशियार तो थे पर चालाक नहीं. वे अंग्रेजों की इस चाल को समझ नहीं पाए और उनसे समझौता कर बैठे ।

डिजाइन मिलने के बाद रैली ब्रदर्स कंपनी लंदन चली गई और कहा जाता है कि वहां यह डिजाइन राइट ब्रदर्स के हाथ लग गई. अंग्रेजों से धोखा खाने के बाद कुछ दिन में ही तलपड़े जी की भी मृत्यु हो गई. और इस तरह भारत की इस महान खोज का उसके वैज्ञानिक के साथ ही अंत हो गया !

Related Artical-  vedic-vimanas

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Vayuyan v Nauka- वायुयान व नौका की खोज किसने की ?

Vayuyan v Nauka- वायुयान व नौका की खोज किसने की ?

वैदिक काल में भारतीय संसकृति के शास्त्रों में Vayuyan v Nauka का वर्णन आता है । इसका उपयोग प्राचीन काल से ही चला आ रहा है । Vayuyan v Nauka- Who Invented the Aircraft and Boat ? वायुयान | Aircraft भरद्वाज ऋषि के अनुसार नारायण, शंख, विश्वम्भर आदि आचार्यों ने विमान की...

read more
Prakash Gati Evan Sapta-Rang । प्रकाश गति एवं सप्त-रंग

Prakash Gati Evan Sapta-Rang । प्रकाश गति एवं सप्त-रंग

Prakash Gati Evan Sapta-Rang के वारे में यहाँ जानेगें कि प्रकाश के सोतों रंग क्या हैं व प्रकाश की गति क्या है व इनकी खोज सर्वप्रथम किसनेकी । Prakash Gati Evan Sapta-Rang । Seven Colors and Speed of Light सप्त युंजान्त रथमेकचक्रो अश्वो वहति सप्तनामा । अथर्ववेद 13-3-18...

read more

New Articles

Janleva Mobile aur Itihas I जानलेवा है मोबाइल I मोबाइल का इतिहास

Janleva Mobile aur Itihas I जानलेवा है मोबाइल I मोबाइल का इतिहास

यहाँ Janleva Mobile aur Itihas में मोबाइल से किस तरह से क्रूरता हो रही है तथा मोबाइल के इतिहास के बारे में जानेगे कि कैसे मोबाइल का आविष्कार हुआ । मोबाइल से क्रूरता की हदें पार I Janleva Mobile aur Itihas इंटरनेट, मोबाइल, कम्प्यूटर और टेलीविजन ने समाज को छिन्न-भिन्न...

read more
Mobile Tower se Nukasan I मोबाइल टावर के रेडियेसन से नुकसान

Mobile Tower se Nukasan I मोबाइल टावर के रेडियेसन से नुकसान

Mobile Tower se Nukasan यहाँ मोबाइल टावर के रेडिएसन से मनुष्य पशु पक्षी व पेडों को क्या क्या नुकसान हैं ? इस बिषय में रिसर्च क्या कहती है । मोबाइन टावरो की गाइड लाइन क्या है ? इनकी गलती के लिए शिकायत कैसे करे ? मोबाइल टावर क्या है ? Mobile Tower se Nukasan हमारे चारों...

read more
Mobile Radiation se Bachav I मोबाइल रेडिएशन क्या है कैसे बचे

Mobile Radiation se Bachav I मोबाइल रेडिएशन क्या है कैसे बचे

मोबाइल रेडिएशन क्या है कैसे बचे Mobile Radiation se Bachav तथा रेडिएशन को कैसे नापा जाता है । इन सब विषय में लोगों की क्या राय है ? यह सब महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ मिलेगी । मोबाइल रेडिएशन से बचने का उपाय I Mobile Radiation se Bachane ka Upay   मोबाइल फोन का सीधे...

read more
MobilePhon ke Nuksan-Phayade I मोबाइल फोन के नुकसान व फायदे

MobilePhon ke Nuksan-Phayade I मोबाइल फोन के नुकसान व फायदे

मोबाइल फोन कैसे मनुष्य, जंगल, जानवन आदि को नुकसार पहुचाता है । MobilePhon ke Nuksan-Phayade मोबाइल फोन के नुकसान व फायदे के बारे में यहाँ विस्तृत बताया गया है । मोबाइल फोन से नुकसान I MobilePhon ke Nuksan 1.स्वास्थ्य पर बुरा प्रभावः a) नपुंसक बनाता हैः महर्षि दयानन्द...

read more
MobilePhone Lat Lakshan Upaay मोबाइलफोन लत लक्षण उपाय

MobilePhone Lat Lakshan Upaay मोबाइलफोन लत लक्षण उपाय

यहाँ MobilePhone Lat Lakshan Upaay में बताया गया है कि हमें मोबाइल फोन की लत कैसे लगती है उसके लक्षण क्या है औऱ इस लत के छोडने के उपाय क्या है । इसका बहुत गहरा व अच्छा अध्यन करेगे । मोबाइल फोन की लतः II MobilePhone Lat Lakshan Upaay जब भी हम वीडियो गेम, सोशल मीडिया...

read more
Mobile Phone Khatarnak II मोबाइल फोन खतरनाक II mobile phone dangerous

Mobile Phone Khatarnak II मोबाइल फोन खतरनाक II mobile phone dangerous

Mobile Phone Khatarnak II मोबाइल फोन खतरनाक II mobile phone dangerous पिछले कुछ वर्षों से मोबाइल के उपयोग में तीव्र वृद्धि देखने को मिली है । भारत देश में करीब 83 करोड़ लोग स्मार्ट फोन का उपयोग करते हैं । मोबाइल ने हमारे जीवन के कुछ कार्यों को सरल अवश्य बनाया है लेकिन...

read more