Bharatiy Sanskriti Kya Hai में भारत की महान संस्कृति के बारे में बताया गया है, विश्व के महान खोजकर्ता, दार्शनिका आदि के विचार यहाँ पढें।
Bharatiy Sanskriti Kya Hai | What is Indian Culture- 5
खगोल विद्या की हिन्दू पद्धति अति प्राचीन है और जिससे मिश्र यूनान रोम और यहूदियों ने भी अपना ज्ञान हिन्दुओं से ही पाया है ।
जीन सेलवेन बेली
मैं दृढ़ता पूर्वक विश्वास करता हूँ कि भारत को गर्व से यह कहने की जरूरत है कि हाँ हमारी सभ्यता का आधार हिन्दू (हिन्दुत्व) है ।
मार्क टुली
यह भारत ही है जिसने हमें उत्तम विधियाँ दि है जिससे हम सभी संख्याओं को 10 तरीकों (प्रतीकों से) व्यक्त करते है प्रत्येक से एक स्थिति का मूल्य एवं निरपेक्ष मूल्य प्राप्त होता है । एक दृढ़ एवं महत्व पूर्ण विचार जो हमारे लिए जानता अति सरल है फिर भी हम उसकी सत्यता से दूर रहते है ।
पियरे साइमन डी लेपलेस
यहाँ इनके दर्शन में सबके लिए जगह है । यही एक कारण है जिससे भारत का एक ही धर्म विश्व में सब जगह है (हर घर में है) ।
एच.जी विल्स
मैं भगवदगीता की शानदारी के लिए ऋणी हूँ । यह इसीलिए ऐसा है कि यदि कोी सम्राट कहे कि कुछ छोटा या बेकार नहीं हैं । बल्कि बड़ा, निर्मल, एंव दृढ़ हैं । दूसरेयूग के पुराने समाचारों की आवाज और जलवायु ने अच्छा चिंतन दिया और इस प्रकार से उसके अभ्यास से वह प्रश्न स्वत: हल हो गया ।
राल्फ वाल्डो एमर्सन
वेदांत और सांख्य मन के नियमों एवं विचारों की चाबी है जो की क्वांटम क्षेत्र से आपस में जुड़ते हैं ।
ब्राइन डेविड जोसेफ्सन
कुछ भी हो उपनिषदों द्वार प्रसावित आंतरिक सत्य को को कोई भी गलत सिद्ध नहीं कर सकता है ।
पॉल डेयुसन
जब भी मैंने वेदों के कुछ अंशको पढ़ा तो मुझे कुछ अलौकिक एवं अज्ञात प्रकाश की अनुभूति हुई । वेदों के गहन अध्ययन के बाद पता चाला कि इसमें कोई साम्प्रदायिकता संकीर्णता नहीं है । यह सभी उम्र प्रदेश (जलवायु) एवं सबसे ऊँचे ज्ञान के लिए सबसे अच्छा रास्ता है । जब मैं इसके साथ होता हूँ तब लगता है कि मैं गर्मी की रात्रि में स्वर्ग का चमकता शीतल सितारा हूँ ।
हैनरी डेविड थोरियू
मुझे गीता के महान वास्तविकता एवं सत् कार्य पारिणामों की घोषणा करने में कोई हिचकिचाहट नही है । संकल्पों की उत्कृष्टता विवेक एवं शब्दशैली लगभग अलगढंग से बहाये है ।
लोर्ड वारेन हेस्टिंग
यूरोप की ऊँचा दर्शन होने के बावजूद वेदांत के आगे मंद जलती हुई चिनगारी जैसे प्रतीत होती है ।
अगस्त विलहेम वोन सिलेगेल
0 Comments