GM Fasal Jahar Hai रूस, इटली, चीन आदि देशों ने GM बीज पर रोक लगा दी है । इसकी खेती करने वालों को 3 साल तक की सजा का प्राविधान है ।
GM Fasal Jahar Hai | जी.एम. फसल जहर है | GM Crop is Poison
भारत में GM (Genetically Modified) बीज के नाम पर लोगों को जहर परोसा जा रहा है । इनके सारे दावे झूठ व चीटिंग करने वाले हैं । बीते दसक में भारत के खाद्य उत्पादन में जो 5 गुना की बढ़ोत्तरी हुई है वह देशी बीजों से हुई है । जिसमें इनका कोई योगदान नहीं है । रूस, इटली, चीन आदि देशों ने GM (आनुवंशिक रुप से संशोधित) पर रोक लगा दी है । इसकी खेती करने वालों को 3 साल तक की सजा का प्राविधान है ।
Related Artical:
मोनसेंटों कम्पनी ने लोगों का स्वास्थ्य खराब कर दिया है । अमेरिका में 54% बच्चों को स्वप्रतिरक्षित रोग (Autoimmune diseases) है । हर 5 में से 1 बच्चा किसी न किसी मानसिक अवसाद से ग्रस्त है । यहाँ बच्चों की मृत्यु दर सबसे ज्यादा है । GM बीज व कोरोना वैक्सीन अब लोगों को एक साथ मारेगी ।
अवश्य पढें- तीन कृषि कानून का मतलब
0 Comments