भारत विभाजन के दौरान हिंसा में 5 लाख लोग मारे गये और 1 करोड़ 45 लाख लोग शरणार्थी बन गये । Congress ke Kale Karanamen जगजाहिर है ।
Congress ke Kale Karanamen | Black Exploits of Congress
भारत में एक ईसाई अंग्रेज ए ओ ह्यूम ने सन 1885 में कांग्रेस की स्थापना अंग्रेजों के व्यापारिक व साम्रज्यवादी हितों के लिए की थी । कांगे्रस ने सन् 1943 से सन् 2014 तक के विगत 71 वर्षों में देश के साथ अनेक गम्भीर, भयानक तथा अछम्य पाप किये हैें । प्रमाणिक सूचना के अनुसार भारत का कालाधन अब तक लगभग 150 लाख करोड़ कांग्रेस के संरक्षण में देश के बाहर जा चुका है तथा एक हजार लाख करोड़ रुपये कालाधन के रुप में भारत में ही जमा है । जो धन जनता की भलाई में खर्च किया जाना था वह भ्रष्ट नेताओं की तिजोरियों में पहुँच गया ।
आज भारत में 83 करोड़ 60 लाख लोग केवल 20 रुपये रोज पर गुजारा कर रहे हैं । कांग्रेस सरकार कहती है 28 रुपए रोज कमाने वाला गरीब नहीं होता । गरीबी के कारण हर एक घंटे में 2 किसान आत्महत्या करते हैं । संसद का बयान है कि 80 प्रतिशत लोग लगभग कंगाल और बेरोजगार हैं ।
90 हजार बच्चे हर वर्ष गायब हो जाते हैं । भारत में 2009 से 2011 के बीच करीब 68 हजार बलात्कार के मामले दर्ज किए गए तथा जिनकी एफआईआर नहीं होती वो इससे चौगने हैं । 24,627 बलात्कार हर वर्ष होते हैं ।
भारत विभाजन के दौरान हुई हिंसा में करीब 5 लाख लोग मारे गये और करीब 1 करोड़ 45 लाख लोग अपना घर बार छोड़कर शरणार्थी बन गये । 1951 की विस्थापित जनगणना के अनुसार 72,26,000 मुसलमान भारत से पाकिस्तान व 72,49,000 हिन्दू पाकिस्तान से भारत आये । यह Congress ke Kale Karanamen है ।
आजादी के बाद से अब तक कश्मीर,केरल व आसाम से 8 लाख लोगों को अपने घरों से भगा दिया गया व लाखों लोग राहत शिविर में रहने पर मजबूर हुये । भारत में सिर्फ नक्सलियों ने 24 सालों में 9,000 निर्दोष लोगों की हत्या की । जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, वालिस्तान आदि महत्वपूर्ण क्षेत्र पर चीन व पाकिस्तान कुंडली मार रहे हैं । कांग्रेस सरकार द्वारा असम केबोराइबारी क्षेत्र की 160 एकड़ और पालाताल की 360 एकड़ जमीन बांग्लादेश को सौंपी जा रही है ।
0 Comments