Panchtatva Kya hai इनके नाम व उपयोग कहाँ व कैसे हुआ । प्रकृति के जो पंचमहाभूत माने गए हैं उनकी उपासना कैसे होती है वह सब समझेगें ।
Panchtatva Kya hai | पंचतत्व क्या है | What is Panchatattva ?
आकाश (Space) , वायु (Quark), अग्नि (Energy), जल (Force) तथा पृथ्वी (Matter)
ये पंचमहाभूत माने गए हैं ।
सृष्टि निर्माण के चिंतन में
भारते के ऋषिरूप वैज्ञानिकों ने
पदार्थ की अवस्थाओं तथा
पंचमहाभूतों का
जौ भौतिक, अधिभौतिक
एवं आध्यामिक विवेचन किया है,
नवीन विज्ञान के लिए आश्चर्य का विषय है ।
तस्माद्वा एतस्मादात्मानम आकाशस्सभूत: ।
आकाशाद्वायु: । वायोरग्नि: । अग्नेराप: । अभ्दय: पृथिवी ।
हजारों वर्ष पूर्व उपनिषद काल के ऋषियों ने यह सत्य बता दिया था । अब भी मंदिरों में इसी क्रम से पंचतत्वों द्वारा भगवान की आरती की जाती है । विज्ञान को धार्मिक परम्परा में इस प्रकार ढाल दिया गया ।
Related Artical-
0 Comments